रांची । डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बुधवार को झारखंड पुलिस का प्रतिबिंब एप लॉन्च किया. यह ऐप देशभर में साइबर ठगी में उपयोग किए मोबाइल नंबर जियोग्राफिकल लोकेशन बताएगा. जिसको लागू करने से वैसे सभी मोबाइल नंबरों की जियोग्राफिकल लोकेशन को देखा जा सकेगा, जो साइबर क्राइम में देश भर में उपयोग किये गये हैं. यह डेटा पूरे देश के नक्शे पर आएगा. जिससे किसी भी राज्य के क्षेत्र में अपराधियों द्वारा प्रयोग किए जा रहे मोबाइल नंबरों की फिजिकल या जियोग्राफिकल लोकेशन नजर आ सकेगी.
साइबर अपराध में झारखंड देश में दूसरे व राजस्थान पहले नंबर पर
साइबर अपराध के मामले में राजस्थान के बाद झारखंड देशभर में दूसरे स्थान पर है. झारखंड में पिछले साढ़े चार साल (साल 2019 से जुलाई 2023 तक ) में साइबर अपराध के 5350 मामले सामने आये हैं. इसमें 1432 मामले सिर्फ रांची जिले में दर्ज हुए हैं. इसके अलावा धनबाद में 496, देवघर में 405, जमशेदपुर में 384 और हजारीबाग में 348 मामले दर्ज हुए.साइबर अपराध के खिलाफ
कार्रवाई को लेकर रांची में वर्कशॉप चल रहा है. इसमें वेस्ट बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार और यूपी के अधिकारी के साथ ईडी, सीबीआई, डीओटी, डीआईबी और आरबीआई के अधिकारी भी शामिल हुए.
डीजीपी ने झारखंड पुलिस का प्रतिबिंब एप किया लॉन्च
Previous Articleहाई कोर्ट से मनी लॉन्डरिंग मामले में आरोपित बिल्डर को मिली जमानत
Related Posts
Add A Comment