जयपुर/नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को राजस्थान में कथित जल जीवन मिशन घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में 25 ठिकानों पर छापा मारा है। यह कार्रवाई की जद में भारतीय प्रशासिनक सेवा (आईएएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी के परिसर भी हैं।

ईडी के अधिकारियों का कहना है कि पीएचई (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) सुबोध अग्रवाल के परिसर सहित दौसा और राजधानी जयपुर सहित कुल 25 ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। इस मामले में सितंबर में भी छापे मारे गए थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version