चंडीगढ़। पंजाब के औद्योगिक शहर लुधियाना के हरबंसपुरा इलाके में शनिवार आधी रात बाद होजरी फैक्टरी में आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य बुरी तरह से झुलस गए। यह फैक्टरी मोहनलाल धीरी के घर के ग्राउंड फ्लोर पर संचालित है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। सूचना पाकर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाई। इस आग से फैक्टरी मालिक को बड़ी आर्थिक क्षति हुई है।