रांची। राजधानी के बुंडू प्रखंड के कांची पंचायत में शुक्रवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का शुक्रवार को आयोजन किया गया। कांची पंचायत सचिवालय परिसर में आयोजित कैंप में सरकार के कार्यक्रम के तहत अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सहित बिरसा सिंचाई योजना,जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति,आवासीय प्रमाण पत्र के अलावे दिव्यांग प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, कंबल वितरण सहित कई योजनाओं का स्टॉल लगाया गया।
दर्जनों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली तथा योजनाओं को लेने के लिए फॉर्म भी डाला। मौके पर विशेष रूप से बुंडू अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो भी उपस्थित थे। प्रखंड के कर्मियों द्वारा लोगों को सुविधा देने के लिए जानकारी दी गई। मौके पर एसडीओ ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं को जनता के द्वारा लेकर पहुंचे हैं। लोगों से आवेदन लिया जा रहा है, उसके बाद योजनाओं को उन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।