रांची । झारखंड में जनता दल यूनाइटेड संगठन को एकजुट करने की कवायद में जुटी हुई है. इसी कड़ी में 3 दिसंबर को कोल्हान में प्रमंडलीय सम्मेलन आहूत की गयी है. इस सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, झारखंड प्रभारी व बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, सह प्रभारी व विधान परिषद सदस्य विजय सिंह, बिहार विधानसभा के सदस्य मनोज यादव, प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरु महतो मौजूद रहेंगे.
प्रमंडलीय सम्मेलन में जुटेंगे 25 हजार कार्यकर्ता
आदित्यपुर युवा जदयू कार्यालय में पार्टी की प्रमंडलीय सम्मेलन से पूर्व बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान कोल्हान प्रभारी श्रवण कुमार ने कहा कि कार्यक्रम में 25 हजार सदस्यों की भागीदारी होगी. जिसकी तैयारी में पार्टी के कार्यकर्ता जुटे हैं. उन्होंने कार्यकतार्ओं को कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरे जोश के साथ जुट जाने का निर्देश दिया है.
ये रहे मौजूद
युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह, पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष विश्राम प्रसाद, सरायकेला जिला अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार, चाईबासा जिला अध्यक्ष विश्राम मुंडा, पूर्वी सिंहभूम युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष यशवंत सिंह, प्रदेश महासचिव कौशल कुमार, प्रदेश महासचिव संजय ठाकुर, अंजली सिंह समेत अन्य मौजूद रहे.