भोपाल । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज (मंगलवार को) मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर रहेंगे। वे यहां पार्टी प्रत्यार्शियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दोपहर 12.00 बजे से दतिया जिले के सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र में तथा दोपहर 2.20 बजे से श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
वहीं, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सुबह 11.15 बजे विदिशा पहुंचेंगे और यहां विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे टीकमगढ़ जिले के खरगापुर जाएंगे और यहां दोपहर 1.15 बजे पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।