नगड़ी थाना क्षेत्र के नयासराय स्थित रिंग रोड में बाइक सवार तीन अपराधियाें ने शुक्रवार की शाम 5 बजे हाेटल संचालक शम्सुल हाेदा (47) की गाेली मारकर हत्या कर दी। अपराधियाें ने होदा काे 4 गाेलियां मारीं। शम्सुल हाेटल में री-इनाेवेशन का काम करा रहा था। शाम को सेनेटरी फिटिंग का सामान लेकर पहुंचे मजदूर काे पैसा देने के लिए वह होटल के अंदर था। इसी दाैरान तीन अपराधी वहां पहुंचे। शम्सुल हाेटल से बाहर निकला और अपराधियाें से बातचीत की।