रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया है कि सीएमओ के इशारे पर रांची सिटी एसपी पर ईडी अफसरों को फंसाने का दबाव बनाया जा रहा है. बाबूलाल मरांडी ने ट्विट करते हुए कहा कि अति विश्वस्त जानकारी के अनुसार, झारखंड सीएमओ के इशारे पर पुलिस के कुछ आला अधिकारी रांची सिटी एसपी पर काफी दबाव बना रहे हैं. उनसे कहा जा रहा कि किसी भी तरह कुछ दर्ज मामलों में ईडी के कुछ चुनिंदा अधिकारियों को आदिवासी उत्पीड़न मामलों में अभियुक्त बनाया जाये. यहां तक कि ये भी निर्देश दिये जा रहे हैं कि अगर पुलिस नाम डालने में असमर्थ है तो कम से कम केस में यह डाल दिया जाये कि ईडी के अधिकारियों द्वारा आदिवासी उत्पीड़न किया गया है.
अफसरों को लेना चाहिए सबक
बाबूलाल ने कहा कि पता नहीं ये सब बबार्दी के रास्ते वाले खुराफाती आईडिया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कौन देता है. पिछले तीन सालों में आदिवासी उत्पीड़न का जितना दुरूपयोग हेमंत सोरेन करा चुके हैं, वही उनकी बबार्दी के लिये काफी है. आगे और मुसीबत लेने का काम क्यों कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे गलत काम में लगे अफसरों से भी वे अनुरोध करते हैं कि बुरा करने वालों का हाल देखकर सबक लें.
सीएमओ के दबाव में कुछ अफसर बना रहे रांची सिटी एसपी पर दबाव- बाबूलाल मरांडी
Previous Articleविधानसभा अध्यक्ष से मिले नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी
Related Posts
Add A Comment