चाकुलिया में जनसभा को किया संबोधित
-जगन्नाथपुर, लातेहार और तोरपा की सभा को फोन पर किया संबोधित
आजाद सिपाही संवाददाता
चाकुलिया। गांडेय विधायक सह झमुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने कहा कि अपने हक, अधिकार और सम्मान के लिए 13 नवंबर को मतदान करें। समीर मोहंती को विजयी बनायें। हेमंत सरकार को दोबारा सत्ता में लायें। उन्होंने कहा कि 40 लाख लोगों को सर्वजन पेंशन, नौ लाख महिलाओं को सावित्री बाई फुले योजना और मंईयां सम्मान योजना के तहत राज्य की माताओं और बहनों को प्रतिमाह 1000 रुपये देने का काम किया। बिजली बिल माफ योजना से 37 लाख लोगों को लाभ मिला है। वह चाकुलिया में जनसभा को संबोधित कर रही थीं।
कल्पना ने कहा कि केंद्र सरकार ने खाद्य सामग्री समेत अन्य जरूरतमंद वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर महंगाई बढ़ायी है। जनता के इस बोझ को कम करने का काम हेमंत सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों से नहीं बल्कि डॉ भीमराव अंबेडकर के संविधान से देश चलेगा। स्थानीय नीति झारखंड सरकार ने पारित किया है। इसे केंद्र सरकार से भी पारित करवाने का काम झामुमो महागठबंधन दल की सरकार करेगी। राज्य में हेमंत सरकार बनी तो बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं को रोजगार देने का काम करेगी। हेमंत ने राज्य में विकास की एक बड़ी लकीर खींची है। राज्य में दोबारा हेमंत सरकार बनी तो और भी मजबूत करेंगे। भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने सत्ता में आकर गांवों के विद्यालयों को बंद कराने का काम किया था। भाजपा जुमलेबाजों की पार्टी है। ऐसी पार्टी के नेताओं के बहकावें में न आयें और झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती का समर्थन करें।
कल्पना को चाकुलिया के बाद जगन्नाथपुर, लातेहार और तोरपा में जनसभा को संबोधित करना था, लेकिन हेलीकॉप्टर में खराबी के कारण वह नहीं जा सकीं। उन्होंने फोन पर ही वहां के लोगों को संबोधित किया। कल्पना सोरेन ने कहा कि उन्हें घाटशिला के बाद जगन्नाथपुर, लातेहार और तोरपा में भी चुनावी सभा को संबोधित करना था। इस बीच कल्पना सोरेन को लातेहार की जनता को फोन से ही संबोधन करना पड़ा। कल्पना ने कहा कि लातेहार समेत झारखंड की जनता देख रही है कि केंद्र सरकार और बीजेपी के निर्देश पर कैसे झारखंडियों को अपमानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सदियों से झारखंड इसी शोषण और अत्याचार से तो लड़ता आया है, लेकिन अब और नहीं, भाजपा को उसके षड्यंत्र का करारा जवाब मिलेगा।