मनोहरपुर और डुमरी में एनडीए की बैठक आयोजित
गिरीडीह। आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि सरकार का काम लोगों की आवश्यकता को पूरा करना और राज्य को विकास की पटरी पर ले जाने का होता है। वर्तमान सरकार ने झारखंड को विकास के सभी मानकों पर पिछड़ा बना दिया है। इनके पास विकास को लेकर न कोई प्लान है और न ही कोई इच्छाशक्ति है। इनके कार्यकाल में सिर्फ अपराध और भ्रष्टाचार ही बढ़ा है। जनता इनसे त्रस्त है। पांच सालों के कुशासन से मुक्ति के लिए एनडीए की सरकार जरूरी है।
सुदेश कुमार महतो डुमरी में आयोजित एनडीए के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक को संबोधित कर रहे थे। इसके बाद मनोहरपुर विधानसभा में आयोजित बैठक में भी सुदेश कुमार महतो शामिल हुए और सभी कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जेमएएम कांग्रेस की मंशा विकास नहीं, सिर्फ राज्य को लूटने की रही है। बालू, पत्थर, कोयला जैसे खनिज संपदाओं की लूट और अपराधियों को संरक्षण देना इनकी प्राथमिकता है। सरकार ने सबसे अधिक नुकसान युवाओं का किया है। नौकरी न मिलने की वजह से युवा पीढ़ी दूसरे राज्यों में जीवकोपार्जन के लिए पलायन को मजबूर हैं। नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने में विफल सरकार ने युवाओं पर लाठियां बरसाई हैं। हर एक जुल्म और अत्याचार का हिसाब सरकार को देना होगा।
महतो ने कहा कि एकजुटता और सामूहिकता एनडीए की सबसे बड़ी ताकत है। सत्ता परिवर्तन राज्यवासियों की सबसे बड़ी मांग है। उनकी मांग को पूरा करना हम सभी का दायित्व है। आपसी संवाद और सामंजस्य के साथ कार्य करें एनडीए के सभी कार्यकर्ता। सभी साथी अपने दायित्व को समझते हुए दी गई जिम्मेदारियों को निर्वाहन करें। एनडीए की जीत सभी कार्यकर्ताओं की जीत है। एनडीए जनता को समर्पित है। यहां राजशाही व्यवस्था नहीं चलती है।
डुमरी विधानसभा सीट की उम्मीदवार यशोदा देवी ने कहा कि डुमरी अब बलदाव चाहती है। जेएमएम ने डुमरी के विकास को रोक दिया है। जनता का विश्वास एनडीए के साथ है। हम अपनी मेहनत से बदलाव लाएंगे और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए काम करेंगे।
मनोहरपुर में आयोजित एनडीए बैठक में एनडीए समर्थित आजसू पार्टी के प्रत्याशी दिनेश चंद्र ने कहा कि मनोहरपुर ने जनता ने एक जनप्रतिनिधि को क्षेत्र का विकास करने के लिए 20 वर्षों का मौका दिया। यही मौका सिल्ली की जनता ने सुदेश महतो को दिया। आज सिल्ली की पहचान पूरे देश में एक विकसित विधानसभा क्षेत्र के तौर पर है जबकि मनोहरपुर अभी भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। जनता इस बार बिना किसी बहकावे और छलावे में आए एनडीए को वोट देगी। क्षेत्र का विकास और जनता की सेवा ही हमारी प्राथमिकता है और रहेगी।