अररिया। जिले के सिमराहा थाना पुलिस पर गुरुवार की रात ग्रामीणों द्वारा हमला कर अपराधी को छुड़ाकर अपने साथ ले जाने के मामले में एसपी अमित रंजन ने फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में स्पेशल टास्क फोर्स (एसआईटी) का गठन किया है।जिसके द्वारा रातभर की गई छापेमारी कर हमलावर की पहचान करते हुए अब तक कुल 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।इस बात की पुष्टि एसपी अमित रंजन ने भी की है।
सिमराहा थाना क्षेत्र औराही पूरब गांव में ऋषिदेव टोला के समीप फील्ड के पास पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराध की योजना को लेकर आर्म्स के साथ अपराधियों का जमावड़ा है। सूचना के आलोक में सिमराहा थाना के अपर थानाध्यक्ष इम्तियाज खान एवं पीटीसी मकसूद आलम द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर ज्योंही अपराधकर्मियों को अभिरक्षा में लेकर उनकी तलाशी लेने का प्रयास किया गया तो अपराधी पुलिस से उठापटक करने लगे।इसी क्रम में पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई की गई।इतना ही नहीं असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिस पर हमला कर अपराधियों को अपने साथ भगाकर लेकर चली गई।
घटना में अपर थानाध्यक्ष इम्तियाज खान और पीटीसी मकसूद आलम घायल हो गए। जिनका प्राथमिक उपचार किया गया और वर्तमान में वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।घटना के संबंध में सिमराहा थाना अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु रात में ही एसपी अमित रंजन द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। टीम द्वारा घटना में शामिल अबतक 23 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिए जाने का दावा किया जा रहा है। अन्य अभियुक्तों की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस के द्वारा कार्रवाई करने का दावा करते हुए शीघ्र ही अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिए जाने की बात एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने की।