घाटशिला। घाटशिला प्रखंड के पश्चिमी मऊभंडार पंचायत एवं न्यू कीताडीह में झामुमो के साझा प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन ने मुखी समाज के लोगों से मुलाकात की और ग्रामीणों से उनके सुख-दु:ख एवं क्षेत्रीय समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न जनसमस्याओं से उन्हें अवगत कराया, जिस पर प्रत्याशी सोमेश सोरेन ने गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि आचार संहिता की समाप्ति के बाद सभी समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 1 नवंबर को जब आप मतदान करें, तो इस क्षेत्र के विकास और झारखंड की अस्मिता को ध्यान में रखकर तीर-धनुष (क्रम संख्या 02) पर मतदान करें।
सोमेश सोरेन ने सभी से झारखंड मुक्ति मोर्चा के पक्ष में समर्थन देने की अपील की और कहा कि जनता के सहयोग से एक विकसित और सशक्त घाटशिला का निर्माण किया जायेगा। इस अवसर पर आजाद बेहरा, अग्नि मुखी, कल्पना सोरेन, डोली करवा, कंचन करवा, राज मुखी, सनी मुखी, गोपी करवा, गणेश जेना, जीतेन करवा, नीतू बेहरा सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

