सारण। सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. कुमार आशीष ने देर रात विभिन्न थाना क्षेत्रों में गश्ती दलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर थाना की गश्ती टीम में तीन पुलिसकर्मी ड्यूटी के प्रति गंभीर लापरवाही करते पाए गए, जिसके बाद एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से तीनों का वेतन रोक दिया है।
ड्यूटी में लापरवाही उजागर
औचक जांच के दौरान तीन पुलिसकर्मी निम्न अनियमितताओं में पकड़े गए—
सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) सुमन कुमार ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग करते पाए गए।
सिपाही संख्या 137 मनिंदर कुमार गश्ती ड्यूटी के समय सोते हुए मिले।
बीएचजी संख्या 3031 आशुतोष मिश्रा बिना वर्दी सिविल ड्रेस में ड्यूटी करते पाए गए।
एसएसपी ने इन घटनाओं को ड्यूटी के प्रति उदासीनता और अनुशासनहीनता का गंभीर उदाहरण बताया।
5 दिनों में स्पष्टीकरण का आदेश
तीनों पुलिसकर्मियों से 5 दिनों के भीतर लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है। एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि यदि जवाब असंतोषजनक रहा तो कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
लापरवाही बर्दाश्त नहीं — एसएसपी
एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने कहा कि सारण पुलिस जनता की सुरक्षा एवं सेवा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनुशासनहीनता या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

