धनबाद। धनबाद शहर के वासेपुर-पांडरपाला, राहमतगंज, लाला टोला, कबाड़ी पट्टी और बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुर्मिडीह में मंगलवार की सुबह से ही पुलिस की दबिश ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। पुलिस की कई टीम एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी एवं ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान को अंजाम दिया। इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।
इस छापेमारी में पुलिस ने वासेपुर के लाला टोला से मोहम्मद सामी को हिरासत में लिया है। इसके अलावा तौफीक नामक एक शख्स को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए दबोचा है। वहीं कुर्मिडीह में किशन खान के घर पर भी पुलिस ने दबिश दी, जो प्रिंस खान का करीबी बताया जाता है। बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित कबाड़ी पट्टी निवासी फहीम खान के भाई परवेज के आवास पर भी पुलिस पहुंची।
पुलिस सूत्रों की माने तो रंगदारी वसूली सहित कई अन्य आपराधिक गतिविधियों के मामले का फरार आरोपित प्रिंस खान गिरोह के गुर्गों को दबोचने के लिए पुलिस यह छापेमारी कर रही है। जिससे जिले के व्यवसायी, ठेकेदार और अन्य पूंजीपतियों को कुख्यात अपराधी प्रिंस खान के आतंक से निजात दिलाया जा सके।
उल्लेखनीय है कि गत 3-4 वर्षों से प्रिंस खान नामक अपराधी ने जिले में आतंक फैला कर रंगदारी वसूली को अपना व्यवसाय बना रखा है। इस अवैध मंसूबे को पूरा करने के लिए प्रिंस खान के निर्देश पर उसके गुर्गे हत्या, गोलीबारी और धमकी जैसी घटनाओं को अपना अंजाम देते रहते है। इसमें वासेपुर, आरा मोड़, पांडरपाला सहित कई अन्य स्थानों पर रहने वाले आपराधिक प्रवृति वाले लोग उसके गुर्गे के तौर पर काम करते है।
हाल ही में धनबाद पुलिस और कुख्यात प्रिंस खान से जुड़े जमशेदपुर के गैंगस्टर भानु मांझी के बीच मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में भानु घायल हो गया था। फिलहाल भानु मांझी धनबाद पुलिस की गिरफ्त में है।

