कोडरमा । जिले के तिलैया थाना अंतर्गत बैजनाथ नगर में रविवार रात एक साथ तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। चोरों ने लाखों के जेवरात सहित लाखों नगदी पर हाथ साफ किया है। हालांकि एक घर मे चोर चोरी करने में असफल रहे, लेकिन एक घर मे चोरों ने बड़े ही आराम से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जिस घर मे चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया हैं वहां शराब की बोतल भी बरामद की गई है। इससे प्रतीत होता है कि चोरों ने पहले शराब का सेवन किया उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल तिलैया पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। पीड़ित अनिल साव ने बताया कि वे लोग गांव छठियारी मे गए हुए थे और उन्हें आज पड़ोसी से सूचना मिली कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। जब वे घर पहुंचे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और जेवरात और नगद तीन लाख रुपये गायब थे। मामले की जानकारी पाकर तिलैया पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गयी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version