रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार को कैशलेस झारखंड अभियान का शुभारंभ करेंगे। पूरे राज्य में दो से 10 दिसंबर, 2016 तक कैशलेस झारखंड अभियान चलेगा। मुख्यमंत्री रांची जिला के नगड़ी प्रखंड मुख्यालय में कैंप की शुरुआत 11 बजे करेंगे।
कैशलेस झारखंड अभियान को लेकर दिये गये निर्देश
हर जिले में जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय एवं बैंक शाखा में शुक्रवार से कैशलेस झारखंड अभियान शुरू होगा।
हर जिले में व्यवसायियों के लिए भी शुक्रवार से कैशलेस पेमेंट स्वीकारने का अभियान चलेगा। इसके लिए वाणिज्य कर विभाग के माध्यम से जिलों के चैंबर आॅफ कामर्स तथा सभी व्यवसायी संघों की बैठक बुलाकर उन्हें बताया जायेगा कि भारत सरकार द्वारा इपौस मशीन में एक्साइज ड्यूटी एवं सेनवेट में छूट दी गयी है। अत: व्यवसायी इ पेमेंट की ओर बढ़ें।
प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से पंचायत सचिवालय एवं युवकों को प्रशिक्षित किया जायेगा, ताकि वे 5 और व्यक्तियों को प्रशिक्षित करें।
जिलों के सभी कर्मी, विशेष रूप से पुलिसकर्मी, एएनएम, सहिया, मलेरिया कर्मी, एमपीडब्ल्यू, आंगनबाड़ी सेविकाएं, मनरेगा, पंचायत सचिवालय, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि वे 5 और व्यक्तियों को प्रशिक्षित कर सकें।
रूपे कार्ड का एक्टिवेशन कराना, बैंकों की बैठक बुलाकर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड तथा मोबाइल बैंकिंग की व्यवस्था तथा बैकों द्वारा इपौस मशीन के वितरण पर भी अभियान में बल दिया जायेगा।
एनएसएस, एनसीसी तथा पंचायत सचिवालय के माध्यम से जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा।
सभी हाट-बाजार में एलइडी वैन से प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा।
सभी उपायुक्त कम-से-कम एक प्रखंड का चयन कर, उसे कैशलेस बनाने का कार्य करेंगे।
25 दिसंबर तक उपायुक्त कैशलेस प्रखंड की रिपोर्ट जमा करेंगे तथा 28 दिसंबर, 2016 को श्रेष्ठ उपायुक्त, श्रेष्ठ बैंक शाखा, प्रखंड तथा पंचायत को पुरस्कृत किया जायेगा।
युवा पीढ़ी कम से कम 10 परिवारों को ई वालेट के बारे में बताये।