जोधपुर: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी निर्देशक मिलन लूथरा की फिल्म ‘बादशाहो’ की शूटिंग के लिये यहां आये हैं। फिल्म में अजय देवगन, ईशा गुप्ता, इलियाना डी क्रूज और विद्युत जामवाल ने भी अभिनय किया है। हाशमी ने जोधपुर की एक तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘बादशाहो’ की दूसरी प्रस्तावित शूटिंग के लिए ब्लू सिटी जोधपुर में हूं।’’
उल्लेखनीय है कि हाशमी इस फिल्म में ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ के निर्देशक लूथरा और सह.कलाकर अजय देवगन के साथ एक बार फिर से काम कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।