नयी दिल्ली: चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीने में 1,700 से अधिक नये विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों :एफपीआई: ने पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष पंजीकरण कराया।
पिछले वित्त वर्ष में करीब 2,900 एफपीआई को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड :सेबी: से मंजूरी मिली थी।
नियामक के पास उपलब्ध ताजा आंकड़े के अनुसार सेबी से मंजूरी प्राप्त एफपीआई की संख्या अक्तूबर के अंत में 6,079 पहुंच गयी जो मार्च के अंत में 4,311 थी। इस प्रकार, कुल 1,768 निवेशकों का इजाफा हुआ।
एफपीआई वृहत आर्थिक स्थिरता, दीर्घकालीन वृद्धि संभावना तथा आर्थिक एवं सामाजिक सुधार को देखते हुए भारत को एक तरजीही और स्थिर बाजार के रूप में देखते हंै। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने अप्रैल-अक्तूबर अवधि में शेयर बाजार में 2,800 करोड़ रपये की पूंजी डाली। वहीं इसी अवधि में उन्होंने बांड बाजार से 42,600 करोड़ रपये निकाले।

