वाशिंगटन: राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2016 चुनाव के दौरान हुए साइबर हमलों की पूर्ण समीक्षा का आदेश दिया है। रूसी हस्तक्षेप संबंधी चिंताएं बढ़ने के बाद व्हाइट हाउस ने आज यह घोषणा की है। व्हाइट हाउस के डिप्टी प्रेस सचिव एरिक सुल्ज ने कहा कि चुनाव अभियान में रूसी हस्तक्षेप की हद जानने के लिए संसद की ओर से बार-बार की जा रही मांग के बीच ओबामा ने इस सप्ताह के आरंभ में समीक्षा का आदेश दिया।
उन्होंने कहा, हम अपने चुनाव की सम्प्रभुता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और यह रिपोर्ट हमारे चुनावों के दौरान सामने आयी इन साइबर गतिविधियों की पूर्ण जांच करेगी।