दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान से पूर्व, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष रणनीतिकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को दरभंगा में एक बड़ी घोषणा कर चुनावी माहौल को गरमा दिया है। दरभंगा के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने 500 करोड़ रुपये की लागत से सांस्कृतिक संग्रहालय स्थापित करने का ऐलान किया, जिसका उद्देश्य इस क्षेत्र के पुराने गौरव को वापस दिलाना है।
500 करोड़ का सांस्कृतिक म्यूजियम, होगा विद्वानों की पांडुलिपियों का केंद्र
अलीनगर से भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर के समर्थन में आयोजित जनसभा में अमित शाह ने दरभंगा को विद्वानों की धरती बताया, जिसका जुड़ाव मंडन मिश्र और भारती जैसी महान विभूतियों से रहा है। “आज मैं घोषणा करता हूं कि यहां 500 करोड़ की लागत से सांस्कृतिक म्यूजियम की स्थापना होगी।
इस म्यूजियम में दरभंगा के अतिरिक्त पूरे बिहार के विद्वानों की पांडुलिपियाँ रहेंगी। इससे दुनिया को नई दिशा मिलेगी और दरभंगा को उसका पुराना गौरव हासिल होगा।” शाह ने इसके साथ ही 850 करोड़ रुपये की लागत से माता जानकी का भव्य मंदिर बनाने की भी घोषणा की, जिससे धार्मिक और सांस्कृतिक आस्था को मजबूती मिलेगी।
RJD पर सीधा हमला: ‘परिवारवाद’ का पोषण सिर्फ भाजपा नहीं करती
गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और महागठबंधन की राजनीतिक शैली पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने परिवारवाद के मुद्दे पर विपक्ष को घेरा। “लालू जी अपने बेटे (तेजस्वी यादव) को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं तो सोनिया जी अपने बेटे (राहुल गांधी) को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। केवल भाजपा ही है जो परिवारवाद का पोषण नहीं करती है।” उन्होंने राजद के शासनकाल पर तंज कसते हुए कहा कि फिलहाल (NDA सरकार में) कहीं कोई वैकेंसी नहीं है, जो कि राजद के आरोपों का जवाब माना जा रहा है।
विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दे
अमित शाह ने केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने दरभंगा में एयरपोर्ट की स्थापना से लेकर मखाना बोर्ड तक के कामों का उल्लेख किया। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने धारा 370 को 70 साल तक बनाए रखा, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा के लिए खत्म कर दिया।
“इस देश में आतंकवाद को प्रश्रय देने की परंपरा चली आ रही थी। भाजपा ने एक के बाद एक प्रहार के माध्यम से इसको खत्म किया। ऑपरेशन सिंदूर इस कड़ी का बेहतर उदाहरण है। इसलिए, मोदी के हाथ में ही देश सुरक्षित है।” पहले चरण के मतदान से पहले अमित शाह की यह घोषणाएं और तीखे राजनीतिक प्रहार, बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में भाजपा की स्थिति को मजबूत करने के लिए एक मजबूत कदम माने जा रहे हैं।

