रांची: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गुरुवार की शाम चैंबर भवन पहुंचे। व्यवसायियों ने अध्यक्ष विनय अग्रवाल के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया। मौके पर चैंबर सदस्यों और केजरीवाल ने प्रदेश के व्यवसाय और उद्योग जगत के विकास संबंधित मुद्दों पर बातचीत की।
विनय अग्रवाल ने बताया कि केजरीवाल ने चैंबर के व्यवसायियों से मिलने की इच्छा जतायी थी। इसे लेकर वह चैंबर भवन पहुंचे थे। उन्होंने चैंबर के कार्यों की सराहना की। सह सचिव राहुल मारू, आनंद गोयल, कोषाध्यक्ष सोनी मेहता, सदस्य वरुण जालान, प्रवीण जैन छाबड़ा, पवन शर्मा, काशी कनोई, सुरेश अग्रवाल, राम बांगड, प्रमोद सारस्वत, मनोज बजाज आदि मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित थे।
केजरीवाल का अभिनंदन
राजकीय अतिथि भवन में गुरुवार को जिला मारवाड़ी सम्मलेन द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का अभिनंदन किया गया। अध्यक्ष रवि शर्मा, मंत्री मनोज बजाज, प्रमोद सारस्वत आदि ने केजरीवाल को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया।
कोरियोग्राफर अलिशा का चैंबर में अभिनंदन
बॉलीवुड फेम और कोरियोग्राफर सह डांसिंग स्टार अलिशा सिंह का गुरुवार को चैंबर भवन में अभिनंदन किया गया। चैंबर के फिल्म कला उप समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उप समिति चेयरमेन आनंद जालान ने अलिशा का स्वागत करते हुए फिल्म क्षेत्र में उनके द्वारा किये जा रहे बेहतर कार्यों की सराहना की। चैंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि बॉलीवुड की कई आगामी फिल्मों में अलीशा सिंह ने बेहतरीन कोरियोग्राफी की है, जो झारखंड के लिए गौरव का विषय है।
अलिशा ने चैंबर द्वारा दिये गये सम्मान के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रयास है कि झारखंड के युवाओं की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला सकें राहुल मारू, आनंद जालान, वरूण जालान, प्रवीण जैन छाबड़ा, पवन शर्मा, शंभू चूडिवाला, किशन अग्रवाल, प्रमोद श्रीवास्तव, दिलबीर सिंह, एनके पाटोदिया, प्रमोद सारस्वत, सुबोध जयसवाल, प्रवीण चौरसिया, शशांक भारद्वाज के अलावा राज्य के फिल्म कलाकारों में ऋषि मिश्रा आदि मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित थे।