अयोध्या: भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीसीसीआई के चेयरमैन अनुराग ठाकुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश भर में करोड़ों गरीबों के लिए खुलवाए गए जनधन खातों में नोट बंदी के बाद अमीरों की ओर से डलवाए गए हजारों करोड़ रुपए की फिक्स डिपाजिट करा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे काले धन वालों को सबक मिलेगा, जिन्होंने अपनी रकम बचाने के लिए गरीबों के खातों का इस्तेमाल किया। अब इन अमीरों के धन के मालिक देश के गरीब हो जाएंगे।
वह रविवार को अयोध्या के कारसेवकपुरम् में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भ्रष्टाचार और काला धन को खत्म करने के लिए देश के किसी नेता ने जो कदम उठाने का साहस नहीं किया उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोट बंदी के माध्यम से कर दिखाया। देश में आज अमीर परेशान है और गरीब को नई ताकत मिली है।
नोट बंदी के बाद बैंकों में जमा हुए लाखों करोड़ रुपए अब गरीबों के कल्याण पर खर्च होंगे। अब नोट के बदले वोट नहीं चलेगा। ठाकुर ने कहा कि आज नोट नहीं देश बदला जा रहा है। इस मुहिम में बैंक व एटीएम के कतार में खड़ा हर देशभक्त भारतीय अपना योगदान कर रहा है।भाजयुमो अध्यक्ष ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव व बसपा सुप्रीमो मायावती पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे सिर्फ इसलिए बिलख रहे कि नोट बंद करने से पहले प्रधानमंत्री ने उन्हें बदलने का मौका नहीं दिया। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काला धन बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। जबकि इसके विपरीत प्रधानमंत्री मोदी देश के गरीबों को अमीर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने जब किसी को नोट बदलने का मौका नहीं दिया तो बौखलाया विपक्ष काले धन के पक्ष में खुल कर खड़ा हो गया। इतना ही नहीं पिछले कई दिनों से विपक्ष संसद भी नहीं चलने दे रहा है।ठाकुर ने कहा कि यूपी के युवाओं का जोश बता रहा है कि अब यहां परिवर्तन तय है। दुनिया में हर क्रांति युवाओं ने ही लाई है। प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से हर किसी को काफी उम्मीद थी लेकिन जनता की बात तो बहुत दूर वह अपने पिता मुलायम, चाचा शिवपाल और पत्नी डिम्पल की उम्मीदों पर भी खरा नहीं उतर पाए। अब यूपी की जनता को अखिलेश से कोई उम्मीद नहीं है।
प्रदेश उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगा। पिछले 14 वर्ष में मुलायम, मायावती व अखिलेश के राज में युवाओं को यूपी से पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा। मुलायम और मायावती अपना घर भरते रहे, जनता को भूल गए। यूपी में अब युवाओं को निर्णायक भूमिका अदा करनी है। यहां का युवा परिवर्तन लाने के लिए तैयार खड़ा है। काले धन पर नोट बंदी का वार होते ही यूपी में चाचा-भतीजे की लड़ाई बंद हो गई। बहन जी टिकट की जगह पुराने नोट बदलवाने में जुट गईं।
बीसीसीआई चेयरमैन ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आज सिर्फ यूपी और देश ही नहीं समूचे विश्व ने उन्हें अपना नेता मान लिया है। टाइम मैगजीन ने अमेरिका व रुस के राष्ट्रपति को पीछे छोड़ते हुए सर्वाधिक लोकप्रिय नेताओं की दौड़ में वह सबसे आगे चल रहे हैं। आज दुनिया के किसी भी देश में पीएम मोदी जाते हैं तो हर जगह मोदी-मोदी के नारे लगते हैं। प्रधानमंत्री के कहने पर एक करोड़ से अधिक लोगों ने गैस की सब्सिडी छोड़ी है। आज लाखों गरीब महिलाओं को इसी के बलबूते मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। मोदी सरकार में विदेशी पूंजी निवेश दोगुना हो गया है। विकास दर में भारत ने चीन को पीछे छोड़ दिया है। अब यूपी को देश का नंबर वन राज्य बनाने के लिए भाजपा को सत्ता में लाना होगा।