मुंबई: ठाणे जिले के कल्याण और विट्ठलवाड़ी स्टेशन के बीच कुर्ला-अंबरनाथ लोकल ट्रेन के पांच डिब्बे गुरुवार सुबह पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने बताया कि सुबह पांच बज कर करीब 53 मिनट पर हुई इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। मुंबई उपनगरीय रेलवे की सेंट्रल लाइन पर रेल सेवा बाधित है वहीं कल्याण-करजत लाइन पर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है।
गौरतलब है कि कल ही उत्तर प्रदेश के कानपुर ग्रामीण जिले में ररा रेलवे स्टेशन के पास पुल पार करते समय अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी जिसमें 62 यात्री घायल हो गए थे।
ठाणे में कुर्ला-अंबरनाथ लोकल ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतरे
Previous Article2017 में होंगी 65 हजार नियुक्तियां
Next Article बोधगया के महाबोधि मंदिर पहुँचे धर्म गुरू दलाईलामा
Related Posts
Add A Comment