लॉस एंजिलिस: मशहूर अदाकारा डेबी रेनॉल्ड्स के निधन के बाद हॉलीवुड हस्तियों ने उन्हें याद किया। डेबी ने ‘सिंगिन इन द रैन’ और ‘द अनसिंकेबल मोली ब्राउन’ में अपने दमदार किरदारों से पहचान हासिल की थी। रेनॉल्ड्स (84) का आघात लगने के बाद बुधवार को निधन हो गया। रेनॉल्ड्स की दोस्त और अदाकारा कैराल ने कहा कि वह काफी सुंदर और उदार थी। मेरी उनके साथ बहुत प्यारी यादें हैं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। उनकी याद आएंगी।
रेनॉल्ड्स की सह-कलाकार रिप टेलर ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे ऐसी अद्भुत महिला के साथ काम करने का मौका मिला। मैं उन्हें हमेशा प्यार करता रहूंगा। मैं काफी स्तब्ध हूं। एल्बर्ट ने लिखा, “डेबी रेनॉल्ड्स एक दिग्गज और फिल्मों में मेरी मां। मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि कैरी के एक दिन बाद ही ऐसा हो गया। मेरी संवेदनाएं बिली के साथ हैं ।’’ मार्क हैमील ने लिखा, “निर्देयी.. निर्देयी साल।’’ जोश ने लिखा, “कहने को शब्द नहीं है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।“
Previous Articleफिक्र थी कि हॉलीवुड में नाम हो पाएगा या नहीं: प्रियंका चोपड़ा
Next Article बॉलीवुड 2016 : नए कलाकारों ने एंट्री कर मचाया धमाल
Related Posts
Add A Comment