खूंटी: बाबा आम्रेश्वर धाम से एक किलोमीटर दूर तोरपा के जापूत गांव में शुक्रवार को सीएम रघुवर दास पूर्वाह्न 11.30 बजे पहुंचेंगे और पावर ग्रिड का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास समारोह में स्वागत भाषण झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के अपर मुख्य सचिव (ऊर्जा) सह अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक आरके श्रीवास्तव, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रबंध निदेशक मंजू नाथ भजंत्री करेंगे। यहां एक लाख 13 हजार वोल्ट को 33 हजार किलोवॉट में बदला जायेगा।

इससे खूंटी समेत सिमडेगा और गुमला में भी बिजली व्यवस्था में सुधार होगा। बिजली विभाग के अनुसार कामडारा में लोड कम होने से सिमडेगा और गुमला जिला में बिजली व्यवस्था पूरी तरह सुधर जायेगी। इसके अलावा जापूत गांव में ही 84 एकड़ जमीन पर आदिम जनजाति बटालियन का कैंप स्थापित करने की कवायद भी शुरू होगी। इधर, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा की तोरपा इकाई ने तैयारी प्रारंभ कर दी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version