खूंटी। झारखंड विधानसभा में खूंटी-तोरपा-कोलेबिरा रोड की गुणवत्ता और निर्माण कार्य में अनियमितता का मामला उठने के बाद आखिरकार संवेदक की निद्रा टूटी। शनिवार से टूटी सड़क की मरम्मत का काम ठेकेदार ने शुरू कर दिया ।
उल्लेखनीय है कि तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया ने शुक्रवार को शून्यकाल के दौरान सदन में खूंटी-तोरपा-कोलेबिरा रोड के निर्माण कार्य में अनियमितता का मामला उठाते हुए इसकी जांच कराकर दोषी संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
विधानसभा में मामला उठते ही विभाग के अधिकारियों के साथ ही संवेदक की भी नींद खुल गई। संवेदक द्वारा जहां-जहां सड़क टूट गई है, वहां मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया। लगभग 53 करोड़ की लागत से खूंटी-तोरपा-कोलेबिरा रोड का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरते जाने के कारण निर्माण के दौरान ही सड़क टूटने लगी। कुछ दिन पहले ही विधायक सुदीप गुड़िया ने जनता की शिकायत मिलने पर सड़क निर्माण कार्य का भौतिक निरीक्षण किया था और विभाग के कार्यपालक अभियंता से गुणवत्ता में सुधार करने का निर्देश दिया था, लेकिन न तो संवेदक ने और न ही कार्यपालक अभियंता ने विधायक की बातों को अहमियत दी। बाद में विधायक ने सदन में मामला उठाया, तो विवश होकर संवेदक का टूटी सड़कों की मरम्मत करानी पड़ रही है।