रांची: आरटीसी इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी की छात्रा मुनमुन की दरिंदों ने हत्या की है, इस घटना को लेकर छात्रों में रोष है, लेकिन विभिन्न संगठनों द्वारा गुरुवार को बुलाये गये रांची बंद को उनका समर्थन नहीं है। संस्थान के विद्यार्थियों ने रांची बंद से अलग रहने का निर्णय लिया है। इसकी जानकारी संस्थान के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को दी। संस्थान के विद्यार्थियों का प्रतिनिधिमंडल इस संदर्भ में स्थानीय सांसद रामटहल चौधरी के साथ बुधवार को सीएम से मिलने उनके आवास पर पहुंचा था। विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री से सीबीआइ जांच कराये जाने की मांग की। मौके पर ही मुख्यमंत्री ने डीजीपी से बात कर दो दिन में मामले का पटाक्षेप करने का निर्देश दिया। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने विद्यार्थियों को सीबीआइ जांच का आश्वासन दिया।
शिक्षण संस्थानों के पास से शराब-गुटखा दुकानों को तत्काल हटवायें डीजीपी : मुख्यमंत्री ने डीजीपी को कॉलेज, शिक्षण संस्थानों के पास से शराब एवं गुटखा दुकानों को तत्काल हटाने, सुनसान स्थानों एवं शिक्षण संस्थानों के पास पेट्रोलिंग बढ़ाने, गलियों में स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिये। प्रतिनिधिमंडल उनके आश्वासन से पूरी तरह से संतुष्ट है। सीएम से मिलनेवाले प्रतिनिधिमंडल में सुमित राज, कुमार अभिषेक, शिवानी सिंह, अभिजीत राज, शिवम सिंह, गणेश कुमार, शुभम सिंह समेत अन्य छात्र-छात्राएं शामिल थे। इस दौरान रांची के सांसद रामटहल चौधरी, खिजरी विधायक राम कुमार पाहन, मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर समेत क्षेत्र के निवासी मौजूद थे।
Previous Articleधान के गढ़ में खोलें क्रय केंद्र
Next Article आॅक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में क्रिसमस समारोह
Related Posts
Add A Comment