इटखोरी: चतरा पुलिस ने मंगलवार को दो लाख रुपये के इनामी नक्सलियों के एरिया कमांडर मुकेश यादव उर्फ तूफानी उर्फ साकेत को अरेस्ट किया है। इसकी गिरफ्तारी जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के सवानो गांव में तुला यादव के घर से हुई है। इसके पास से पुलिस ने थ्री फिप्टीन का एक देशी कट्टा व एक कारतूस भी बरामद किया है। एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी यह जानकारी एसपी अंजनी कुमार झा ने मंगलवार की शाम अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि पीएलएफआइ (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आॅफ इंडिया) के शीर्ष नक्सली संतोष यादव ने चतरा में संगठन विस्तार के उद्देश्य से मुकेश यादव को सिमरिया भेजा था। मुकेश सिमरिया क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने के लिए कैडरों की भर्ती करने की योजना बना रहा था। इस काम में उसे राकेश यादव, चंदन यादव, संजय यादव, रुपेश यादव व निर्मल यादव सहयोग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि एएसपी अश्वनी कुमार मिश्रा के नेतृत्व में जिला बल व सीआरपीएफ के जवानों को शामिल कर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने सबनो गांव में छापेमारी कर किया।