नयी दिल्ली:  पूर्व क्रिकेटर नवजाेत सिंह सिद्धू ने आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। पूर्व राज्यसभा सांसद और अब आवाज ए पंजाब नाम का राजनीतिक फ्रंट बना चुके नवजोत सिंह सिद्धू और राहुल गांधी के बीच हुई इस सीक्रेट मुलाकात को लेकर राजनीति गलियारों में चर्चा तेज हो गयी है। बताया जाता है कि इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई।

इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के मुताबिक, सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर दोनों कांग्रेस में शामिल हो सकते है। साथ ही दोनों कांग्रेस के प्रत्याशी बनकर चुनाव भी लड़ने की भी संभावना जतायी जा रही है। चर्चा यह भी है कि अगर कांग्रेस चुनाव जीत जाती है तो नवजोत सिंह सिद्धू को उपमुख्यमंत्री बनाने की भी बात कही गयी है।

उधर, इस मुलाकात से कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह नाराज बताये जा रहे हैं। अमरिंदर सिंह का मानना है कि सिद्धू की वजह से पार्टी में मतभेद पैदा हो सकते हैं। वहीं, अमरिंदर सिंह के परजोर विरोधी माने जाने वाले पीएस बाजवा भी सिद्धू को कांग्रेस पार्टी में आने के लिए मनाने में लगे हुए हैं।

मालूम हो कि क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने भाजपा का साथ काफी पहले छोड़ दिया है। इससे पहले यह माना जा रहा था कि वह आप में शामिल हो सकते हैं। लेकिन उन्होंने अपना फ्रंट तैयार करके सबको चौंका दिया था। सिद्धू ने 18 जुलाई को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इसी साल 28 अप्रैल को राज्यसभा में मनोनीत सदस्य के रूप में शपथ ली थी लेकिन संसद के मानसून सत्र के पहले ही दिन उच्च सदन की कार्यवाही के दौरान ही इस्तीफा देकर उन्होंने सियासी जगत में हलचल मचा दी थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version