श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंपोर में आतंकवादियों ने आज सेना के एक काफिले पर गोलीबारी की। इस हमले में सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने दोपहर में पंपोर नगर के कदलाबाल में सेना के एक काफिले पर गोलियां चलायीं। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आसपास के आवासीय क्षेत्रों की घेराबंदी कर दी है और आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए एक तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
सीआरपीएफ के आईजी ऑपरेशन जुल्फिकार हसन ने बताया कि हमेशा अलर्ट पर रहते हैं। आतंकी हमले रोकने के लिए सेना प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां हमला हुआ वहां काफी संख्या में लोग मौजूद थे इसलिए खुलकर जवाबी कार्रवाई नहीं कर सके। आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया। सेना ने जानकारी देते हुए बताया था कि जम्मू-कश्मीर स्थित पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में भारतीय चौकियों और नागरिक इलाकों को निशाना बनाया, जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया।
इससे पहले 23 नवंबर को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों की गोलाबारी में सीमा सुरक्षा बल के दो जवान घायल हुए थे। उससे एक दिन पहले उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में तीन भारतीय सैनिक मारे गए थे, जिसमें से एक का शव क्षतविक्षत किया गया था।