नई दिल्ली: केंद्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने आज कहा कि नकदी लेन देन के लिए प्वाइंट आफ सेल (पीओएस) मशीनों की उपलब्धता आने वाले दिनों में सुधरेगी। पासवान ने यहां उद्योग भवन के बाहर दुकान से जूस खरीदने के बाद उसका भुगतान डिजिटल तरीके से किया। इस अवसर पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘पीओएस मशीनों के साथ बुनियादी ढांचे का मुद्दा है। लेकिन हालात आने वाले दिनों में निश्चित रूप से सुधरेंगे। ज्यादा से ज्यादा पीओएस उपलब्ध कराई जाएंगी।’
मंत्री ने 50 रुपये के जूस का भुगतान अपने डेबिट कार्ड से किया। मंत्री की रविवार को अपने लोकसभा क्षेत्र हाजीपुर (बिहार) में अनेक दुकानों पर जाने की योजना है ताकि यह देखा जा सके कि नकदीविहीन लेनदेन सुगमता से हो रहा है या नहीं। पासवान ने कहा कि डिजिटल या नकदीविहीन तरीके से भुगतान एक पारदर्शी प्रक्रिया है और इससे कर चोरी रुकेगी।