नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनियांे एनटीपीसी तथा नाल्को ने ओड़िशा में 14,000 करोड़ रपये के निवेश से 2,400 मेगावाट का कोयला आधारित बिजली संयंत्र स्थापित करने के लिए करार किया है। इसके जरिये नाल्को को एल्युमीनियम उत्पादन के लिए कम लागत की बिजली आपूर्ति की जाएगी।
सहमति ज्ञापन :एमओयू: के तहत एनटीपीसी तथा नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लि. :नाल्को: ओड़िशा के गजमारा, धेनकनाल में बिजली परियाजना स्थापित करने के लिए संयुक्त उद्यम कंपनी बनाएंगी।
इस करार पर यहां पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तथा बिजली मंत्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में दस्तखत किए गए।
इस अवसर पर गोयल ने कहा कि संयंत्र में बनने वाली बिजली का इस्तेमाल नाल्को अपने पांच लाख टन एल्यूमीनियम स्मेल्टर संयंत्र के विस्तार में करेगा। यह एल्यूमीनियम संयंत्र अंगुल में हैं जिसका 10,000 करोड़ रपये के निवेश से विस्तार किया जायेगा। इसके अलावा कामाख्या, ओडिशा में 6 लाख टन के नये स्मेल्टर संयंत्र में भी इस बिजली का ही इस्तेमाल होगा।