नई दिल्ली: अगुस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में आरोपी पूर्व वायुसेना प्रमुख एस.पी. त्यागी को चार दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया है। शनिवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने उनके अलावा अन्य दो आरोपी संजीव उर्फ जूली त्यागी और वकील-कारोबारी गौतम खेतान को भी हिरासत में भेजा है। सभी आरोपियों को अब 14 दिसंबर को पेश किया जाएगा।
3600 करोड़ रुपये की डील में कथित तौर पर दी गई रिश्वत के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुजीत सौरभ से कहा, ‘अगुस्ता लगातार बिचौलियों से संपर्क बनाए हुए था। रिश्वत दी गई और जांच चल रही है।’ साथ ही जांच एजेंसी ने यह दावा भी किया कि अगुस्तावेस्टलैंड के अधिकारियों ने पूर्व वायुसेना प्रमुख के निवास पर उनसे मुलाकात की थी। एसपी त्यागी के खिलाफ इटली और मॉरीशस से उनके हाथ अहम दस्तावेज लगे हैं। सीबीआई ने अदालत को यह भी बताया कि एसपी त्यागी के पद पर रहते हुए उनके परिवार ने कृषि भूमि में निवेश किया था। इस मामले में भी जांच करने की जरूरत है।
आरोपों का जवाब देते हुए त्यागी ने खुद को निर्दोष बताया। उन्होंने कहा, ‘मैं भ्रष्ट व्यक्ति नहीं हूं। मैं अपने खाते की जानकारी दे सकता हूं। मैंने 2002 में कृषि भूमि खरीदी थी और उसके सारे दस्तावेज मौजूद हैं।’
सीबीआई ने एसपी त्यागी समेत अन्य आरोपियों से पूछताछ करने के लिए 10 दिन की हिरासत की मांग की थी। जांच एजेंसी ने कहा कि पैसा किस-किस रास्ते से कहां-कहां गया, इसका पता लगाने को गहन पूछताछ करने की जरूरत है। उसने यह भी दावा किया कि जांच एजेंसी के पास त्यागी बंधुओं को फायदा पहुंचने के पर्याप्त सबूत हैं।