नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बांग्लादेश मुक्ति दिवस के अवसर पर आज पाकिस्तान के साथ 1971 के युद्ध में सशस्त्र बलों की वीरता एवं बलिदान के लिये उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।
प्रधानमंत्री ने कहा , ‘‘ विजय दिवस उन सभी की वीरता एवं बलिदान की याद दिलाता है जिन्होंने 1971 का युद्ध बहादुरी से लड़ा । ’’ 1971 में आज के ही दिन पाकिस्तान की सेना ने बांग्लादेश और भारतीय सेना के संयुक्त बल ‘मुक्तिवाहिनी ‘ के समक्ष आत्मसमर्पण किया था । दोनों देशों के सैनिकों ने कंधे से कंधा मिलाकर 75 करोड़ बांग्लादेशी लोगों की आजादी के लिये यह जंग जीती ।