नयी दिल्ली: सोशल नेटवर्किंग क्षेत्र की दिग्गज फेसबुक ने अभिभावकों के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है जिसके जरिये वे अपने बच्चों को ऑनलाइन सुरक्षित रख पाएंगे।
फेसबुक ने बयान में कहा, ‘अभिभावकों की मदद के लिए फेसबुक ने अभिभावकों के लिए पोर्टल शुरू किया है। यह पोर्टल अभिभावकों, बच्चों तथा सुरक्षा विशेषज्ञों के सहयोग से शुरू किया गया है।’
अभिभावक पोर्टल में फेसबुक के काम करने के तरीके, बच्चों के साथ सुरक्षित तरीके से ऑनलाइन रहने के बारे में जानकारी आदि शामिल है। यह 11 भारतीय भाषाओं सहित 55 भाषाओं में उपलब्ध है। यह मोबाइल के अनुकूल है और इसमें कदम दर कदम वीडियो शामिल हैं।