औगादौगु: बुर्किना फासो में माली से लगने वाली सीमा के करीब स्थित एक सैन्य शिविर पर जिहादी हमले में कम से कम 12 सैनिक मारे गए। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि यह अब तक के सबसे बड़े जिहादी हमलों में से एक है। राष्ट्रपति रॉक मार्क क्रिस्टियन काबोरे ने शुक्रवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा ‘‘हमारी सेना के आतंकवाद निरोधक बल की एक टुकड़ी पर भीषण हमला हुआ जिसमें हमारे 12 बहादुर सैनिकों की जान चली गई और कुछ घायल हो गए।’’
उन्होंने कहा ‘‘मैं इस भयावह हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।’’ उन्होंने हालांकि घायलों की संख्या नहीं बताई। सौम प्रांत के एक शीर्ष पदाधिकारी मोहम्मद दाह ने फोन पर बताया कि बुर्किना––माली सीमा से करीब 30 किमी दूर सेना के नेसौम्बौ शिविर पर पिकअप ट्रकों और मोटरसाइकिलों से आए करीब 40 जिहादियों के हमले के बाद दो अन्य व्यक्ति लापता हैं। उन्होंने बताया ‘‘हमलावरों के पास कलाश्निकोव रायफलें और रॉकेट लॉन्चर थे। उन्होंने डिपो और तंबुओं पर गोलीबारी की तथा कुछ वाहनों को आग लगा दी।’’ साथ ही दाह ने बताया कि यह हमला सेना पर जिहादियों के सबसे बड़े हमलों में से एक था।