रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बोकारो जिला के दुग्धा पश्चिमी पंचायत एवं दुग्धा दक्षिणी पंचायत तथा पूर्वी सिंहभूम जिला के कसिदा पंचायत और धरमबहाल पंचायत के कैशलेस होने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इन पंचायतों को प्रोत्साहन स्वरूप एक-एक लाख रुपये पंचायत के विकास के लिए सम्मान राशि दी जायेगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इसकी घोषणा की।
आसपास के पंचायतों को प्रेरित करें
इस अवसर पर उन्होंने दोनों जिलों के उपायुक्तों तथा सभी चारों पंचायतों के मुखिया को वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा बधाई देते हुए कहा कि आप अपने आस-पास के पंचायतों को भी कैशलेस पंचायत बनने के लिए प्रेरित करें।
हर क्षेत्र में रोल मॉडल बने झारखंड
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन पंचायतों की जनता ने नगद रहित समाज की स्थापना कर देश के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी यह पहल कालाधन को समाप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने कहा कि कैशलेस अभियान से प्राप्त होने वाली राशि से गरीबों का कल्याण होगा। वंचित गांवों में बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जायेंगी, आधारभूत संरचनाएं विकसित होंगी। हम ऐसा काम करें कि झारखंड प्रत्येक क्षेत्र में रोल मॉडल बने।
उन्होंने कहा कि राज्य के सभी पंचायत सचिवालयों में माइक्रो एटीएम लगाने एवं इसे बैंक से लिंक करने से पूरे राज्य में ग्रामीणों को सुविधा होगी। कार्यक्रम में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।