रांची: नार्वे के दर्जन भर स्टूडेंट्स और फैकल्टी शैक्षणिक भ्रमण प्रोग्राम के तहत सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड, ब्रांबे (सीयूजे) परिसर में पहुंचे। इस क्रम में विभिन्न विभागों में गये और सीयूजे शिक्षकों और छात्रों से पढ़ाई के कोर्स के बारे में जानकारी ली। भ्रमण पर पहुंचे स्टूडेंट्स-फैकल्टी नार्वे के जाने माने संगीत स्कूल वाइकेन फोक हाइस्कूल में अध्ययन-अध्यापन कर रहे हैं।
संगीत के छात्र और शिक्षक हैं
ये स्टूडेंट्स अभी पोप, जैज और रॉक संगीत सीख रहे हैं। उनके यहां आने का उद्देश्य भारतीय संगीत परंपरा और संस्कृति को समझना है। रांची पिछले सप्ताह पहुंचे हैं। केंद्रीय विश्वविद्यालय में ये छात्र सेंटर फॉर कनफ्लिक्ट मैनेजमेंट, सेंटर फॉर ट्राइबल एवं कस्टमरी लॉ, सेंटर फॉर ट्राइबल फोकलोर, लैंग्वेज एंड लिटरेचर, सेंटर फॉर ह्यूमिनिटी एंड सोशल साइंसेज और सेंटर फार परफॉर्मिंग आर्ट्स डिपार्टमेंट में हो रही एक्टिविटी की जानकारी ली। सेंटर फोर म्यूजिक एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स में उन्होंने एक स्किट की प्रस्तुति देखी। इस सेंटर के स्टूडेंट्स से मिलकर नागपुरी और हिंदी गीत भी सीखे। नार्वे के स्टूडेंट्स-फैकल्टी सीयूूजे के वीसी प्रो नंदकुमार यादव इंदू से भी मिलकर बातचीत की। कुलपति प्रो इंदू ने कहा कि आज के भूमंडलीकरण के दौर में विभिन्न देशों के छात्रों एवं शिक्षकों के बीच इस प्रकार के एकेडमिक भ्रमण छात्रों के लिए उपयोगी हंै।
इससे एक-दूसरे की संस्कृति जानने का मौका मिलता है।