नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह पर देश को धर्म के आधार पर बांटने का आरोप लगाने के राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा ने आज कहा कि पिछले 50-60 साल से कांग्रेस पार्टी धर्म के आधार पर देश को बांटने का काम करती रही है और मोदी सरकार तो सर्व धर्म समभाव तथा सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ इसे पाटने में लगी हुई है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, “भारत में धर्म के आधार पर अभी कोई विभाजन नहीं है और हमारी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना के साथ काम कर रही है। अब यदि पाकिस्तान या कोई शत्रु ताकत ऐसा प्रयास करती है तो इसका हम सब मिलकर मुंहतोड़ जवाब देंगे।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी को यह समझना चाहिए कि धर्म के आधार पर बांटने की कांग्रेस की नीति रही है और यह पिछले 50-60 साल के उसके शासन में स्पष्ट रूप से सामने आई है। धर्म के आधार पर समाज को विभाजित करने की राजनीति के पीछे पूरी तरह से कांग्रेस की नीतियां जिम्मेदार रही हैं। “हम तो उस विभाजन और दूरी को पाटने में लगे हैं।’’ हुसैन ने कहा, “हमारी सरकार सर्व धर्म समभाव के आधार पर काम कर रही है और मोदी सरकार के लिए सबकी खिदमत करना ही राष्ट्र धर्म और राष्ट्र कर्तव्य है।’’ शाहनवाज हुसैन से गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पाकिस्तान को लेकर दिये गए बयान पर राहुल गांधी की उस टिप्पणी के बारे में पूछा गया था जिसमें कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा था कि पाकिस्तान तो धर्म के आधार पर भारत को बांटने का प्रयास करता ही है लेकिन आप और आपके बॉस (नरेन्द्र मोदी) भी यही करते हैं। राजनाथ सिंह ने कठुआ में कहा था कि पाकिस्तान फिर से भारत को धर्म के आधार पर बांटने का प्रयास कर रहा है। लेकिन चाहे कोई हिन्दू माता के गर्भ से जन्मा हो या मुस्लिम माता के गर्भ से जन्मा हो, सभी भारतीय हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी के बयान से पाकिस्तान जरूर खुश होगा क्योंकि पाकिस्तान भी मोदी सरकार पर निशाना साधता रहता है और राहुल गांधी भी ऐसा ही कर रहे हैं। श्रीकांत शर्मा ने आरोप लगाया कि धर्म के आधार पर देश को बांटने का इतिहास कांग्रेस पार्टी का रहा है। और देश ने देखा है कि किस प्रकार से आजादी के बाद सत्ता के लिए धर्म के आधार पर हिन्दुस्तान का बंटवारा किया गया। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की ओर से धर्म के आधार पर बांटने की मिसाल उस समय देखने को मिली जब उस पार्टी के एक तत्कालीन प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है। जबकि वर्तमान प्रधानमंत्री का कहना है कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों का है।
भाजपा नेता ने कहा कि हमारी विचारधारा में यही बुनियादी अंतर है। उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तान को दुनिया के देश अलग थलग करने में लगे हैं क्योंकि पाकिस्तान आतंकवाद का गढ़ बन चुका है। लेकिन राहुल गांधी के ऐसे बयानों से पाकिस्तान को संजीवनी मिल रही है, उसका मनोबल बढ़ रहा है। शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान को लेकर पूरे देश के लोग एकजुट हैं और सभी को एकजुट रहना चाहिए। पाकिस्तान को लेकर राहुल गांधी को ऐसी राजनीति नहीं करनी चाहिए।