नयी दिल्ली: सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक को इस साल की पहली छमाही में भारत की विभिन्न सरकारी एजेंसियों से फेसबुक उपयोक्ताओं, उनके खातों का रिकॉर्ड रखने के लिए 609 आग्रह मिले। ये आग्रह 850 उपयोक्ताओं या उनके खातों से जुड़े थे।
इस अमेरिकी कंपनी का कहना है कि आग्रहों की संख्या के लिहाज से भारत इस अवधि में अमेरिका, कनाडा व ब्राजील के बाद चौथे स्थान पर रहा। फेसबुक ने अपनी ‘सरकारी आग्रह रिपोर्ट’ में यह खुलासा किया है। इस रिपोर्ट में कंपनी बताती है कि उसे अपने उपयोक्ताओं के रिकॉर्ड के बारे में किन किन सरकारों से कितने आग्रह मिले।
फेसबुक के उप वाणिज्य दूत सोंडरबी ने कहा कि जब कंपनी को डेटा रिकॉर्ड का आग्रह मिलता है तो वह संबंधित एकाउंट के स्नैपशॉट रखती है। आलोच्य अवधि में कंपनी को 67,129 फेसबुक खातों के बारे में 38,675 आग्रह मिले।