देहरादून: चंपावत जिले के टनकपुर इलाके में आज एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 70 लाख रपये से अधिक मूल्य की चरस जब्त की गयी ।
एसटीएफ की ओर से यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि नेपाल के कंचनपुर जिले के रहने वाले राम सिंह को टनकपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 14 किलोग्राम चरस बरामद की गयी जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब 70 लाख रपये है।
उसके पास से एक देसी कट्टा भी जब्त किया गया। उस पर एनडीपीएस और हथियार कानूनों के तहत मामला दर्ज किया गया है।