रांची: कांके थाना क्षेत्र स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के फोरेस्ट्री कॉलेज के आठ जूनियर छात्रों के साथ पांच सीनियर छात्रों ने रैगिंग की। घटना शनिवार देर रात की है, जब जूनियर छात्रों को सीनियर छात्रों ने शराब पीने का आॅफर दिया। विरोध करने पर उनकी पिटाई की गयी। इनमें से एक जूनियर छात्र का सिर मूंड कर बाकी जूनियर छात्रों के साथ नंगा करवाया। फिर छत पर ले जाकर ठंडे पानी से नहलवाया गया।
दिल्ली से एंटी रैगिंग सेल ने रांची पुलिस से किया संपर्क, हुई छापामारी : मामले में पीड़ित छात्र ने दिल्ली के एंटी रैगिंग सेल को इसकी शिकायत रविवार सुबह की। इसके बाद दिल्ली स्थित उक्त सेल के लोगों ने रांची पुलिस से संपर्क किया। कांके डीएसपी अमित कच्छप और कांके थाना की पुलिस ने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में छापामारी की। इसके बाद छात्र ने पूरी आपबीती पुलिस और बिरसा कृषि विश्वविद्यालय प्रबंधन के लोगों के सामने रखी।
बीएयू ने तीन आरोपियों को किया निष्कासित : मामले में विश्वविद्यालय प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई की और तीन आरोपी सीनियर छात्रों फिरोज अहमद, प्रताप कुमार और प्रशांत कुमार को विश्वविद्यालय से निष्कासित कर दिया। अन्य दो आरोपी सीनियर छात्रों की अभी पहचान नहीं हो सकी है।
रात में आठ छात्रों को नंगा कर ठंडे पानी से नहलाया, सिर मूंड
Previous Articleजयललिता को दिल का दौरा पड़ा, विशेषज्ञों की टीम कर रही है इलाज
Related Posts
Add A Comment