मुंबई: फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा का कहना है कि उनकी अगली फिल्म ‘शशिकला’ होगी।
माना जा रहा है कि वर्मा की यह फिल्म तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के साथ शशिकला की मित्रता पर आधारित होगी। हाल ही में जयललिता का निधन हो गया।
वीके शशिकला, जयललिता की खास सहेली रही हैं और अन्नाद्रमुक ने कल घोषणा की कि शशिकला पार्टी की अगली महासचिव होंगी।
वर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘ मैंने नयी फिल्म शशिकला का पंजीकरण कराया है। यह एक राजनेता के बहुत करीबी मित्र की कहानी है और पूरी तरह से काल्पनिक है।’’