पटना: रेलवे ने हरियाणा को 20-15 से हराकर 64वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब जीता। पटना के पाटलिपुत्र स्पोटर्स कम्पलेक्स में आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल के पहले हाफ के खेल के दौरान रेलवे ने 13-8 से बढत बना ली थी। चालीस मिनट के संघर्ष में रेलवे ने एक बोनस और दो लोना प्वांट्स हासिल किये जबकि हरियाणा केवल दो बोनस प्वांट्स प्राप्त कर सका।
तेजस्वनी और पायल चौधरी ने विजेता टीम के लिए सबसे महत्व वाले प्वांट्स हासिल किये। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विजेता और उपविजेता टीमों में पुरस्कार वितरित किये। भारतीय रेल की पायल चौधरी