योकोहामा:  करीम बेंजेमा और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के गोल की बदौलत रीयाल मैड्रिड ने मैक्सिको के क्लब अमेरिका को 2-0 से हराकर क्लब विश्व कप फुटबाल के फाइनल में जगह बनायी। स्पेन का यह चोटी का क्लब फाइनल में जे लीग के चैंपियन कशीमा अंटलर्स से भिड़ेगा। फाइनल रविवार को योकोहामा में खेला जाएगा। रीयाल की टीम तीन साल के अंदर दूसरा और कुल पांचवां विश्व खिताब जीतने की कोशिश करेगी।

रीयाल के कोच जिनेदिन जिदान ने कहा, ‘‘हमारा एकमात्र लक्ष्य फाइनल में जगह बनाना था और हमने यह कर दिखाया। पहले हाफ में हम लय में नहीं थे लेकिन दूसरे हाफ में हमने अधिक मौके बनाये तथा क्रिस्टियानो मैच हमारे पक्ष में करने में सफल रहा। इसलिए मैं बहुत खुश हूं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version