चेन्नई: भारत ने पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन लंच से पूर्व इंग्लैंड को दो झटके दिए जिसके बाद मेहमान टीम ने दो विकेट पर 68 रन बनाए।

लंच के समय जो रूट 44 जबकि मोईन अली सात रन बनाकर खेल रहे थे।

मेजबान टीम के हाथों पिछले तीन मैचों में करारी शिकस्त के बाद प्रतिष्ठा बचाने के इरादे से उतरी इंग्लैंड की टीम ने लंच से पहले सलामी बल्लेबाजों कीटन जेनिंग्स :01: और कप्तान एलिस्टेयर कुक :10: के विकेट गंवा दिए जबकि टीम का स्कोर सिर्फ 21 रन था।

मैदानकर्मियों की कड़ी मेहनत के बाद तैयार हुए एमए चिदंबरम स्टेडियम पर वापसी कर रहे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा ने भारत को शुरूआती सफलता दिलाई। मैदानकर्मियों ने पिच को सुखाने के लिए जलते हुए कोयलों तक का इस्तेमाल किया।

मुंबई में पिछले हफ्ते पदार्पण मैच की पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में शून्य रन बनाने वाले जेनिंग्स आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे जब उन्होंने इशांत की आफ साइड से बाहर की ओर मूव होती गेंद पर विकेटकीपर पार्थिव पटेल को कैच थमाया।

मेहमान टीम का स्कोर इसके बाद एक विकेट पर सात रन से दो विकेट पर 21 रन हो गया जब जडेजा की गेंद कुक के बल्ले का किनारा लेकर पहली स्लिप में खड़े भारतीय कप्तान विराट कोहली के हाथों में पहुंच गई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version