नयी दिल्ली: चक्रवाती तूफान वरदा के आज दोपहर तट तक पहुंच जाने की संभावना के बीच राहत एवं बचाव कार्यों के लिए तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में एनडीआरएफ के 15 से ज्यादा दल तैनात किए गए हैं।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल :एनडीआरएफ: के प्रमुख आरके पचनंदा ने बताया कि आठ दल पहले ही तमिलनाडु के विभिन्न इलाकों में और सात आंध्र प्रदेश में तैनात हैं। कुछ दल आसपास के इलाकों में हैं।
एनडीआरएफ के महानिदेशक ने बताया, ‘‘अराकोणम और गुंटूर में कुछ अन्य दलों को अलर्ट पर रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें तत्काल भेजा जा सके। हम दोनों राज्यों की सरकारों, भारतीय मौसम विभाग और अन्य राहत एजेंसियों के लगातार संपर्क में हैं।’’ एनडीआरएफ के प्रत्येक दल में लगभग 45 कर्मी हैं। चक्रवात के कारण किसी भी अपात स्थिति से निपटने के लिए ये ये बचाव उपकरणों और नौकाओं से लैस हैं।
महानिदेशक ने कहा, ‘‘सभी व्यवस्थाएं कर दी गई हैं और नियमित जानकारी साझा की जा रही है।’’ चेन्नई, तिरूवल्लूर और कांचीपुरम जिलों में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। इन क्षेत्रों के कई हिस्सों में सुरक्षात्मक उपाय के तहत बिजली आपूर्ति स्थगित की गई है।