एसनसियोन: दक्षिण अमेरिका फुटबाल महासंघ कोनमेबोल कोपा सुदामेरिकाना खिताब ब्राजील के क्लब चैपकोएंस को देने पर सहमत हो गया है जिसकी टीम फाइनल खेलने के लिए जाने के दौरान विमान दुर्घटना का शिकार होकर खत्म हो गई थी।
महासंघ ने बयान में कहा, ‘‘कोनमेबोल 2016 कोपा सुदामेरिकाना चैम्पियनशिप का खिताब चैपकोएंस को देने को राजी हो गया है जिसमें 20 लाख डालर की इनामी राशि भी शामिल है।’’ मौजूदा सत्र में क्लब का प्रदर्शन परिकथा की तरह था लेकिन अपने इतिहास के सबसे बड़े मैच के लिए जाते हुए टीम के चार्टर्ड विमान का ईंधन खत्म हो गया और यह उत्तर पश्चिम कोलंबिया के पर्वतों पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में 71 लोग मारे गए थे।
चैपकोएंस की टीम कोलंबिया के क्लब एटलेटिको नेसियोनल के खिलाफ मेडेलिन सिटी में फाइनल का पहला चरण खेलने जा रही थी।