नई दिल्ली: केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा शहरी विकास और आवास मंत्री वेंकैया नायडू ने गुरुवार को स्वच्छता अभियान के तहत गूगल टॉयलेट लोकेटर एप लॉन्च किया, जो लोगों को बताएगा कि कहां-कहां पर शौचालय उपलब्ध कराएगा।
नायडू ने यहां संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा करते हुए कहा कि सरकार ने देश के विकास में पूर्व पीएम अटल बिहार वाजपेयी के महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित करने के लिए पूरे देश में उनके जन्मदिवस 25 दिसंबर को `सुशासन दिवस` के रूप में मनाने का फैसला किया है।
इस दौरान उन्होंने अगले साल के सरकारी कैलेंडर का लोकार्पण और डिजिटल कैलेंडर का एप और गूगल टायलेट लोकेटर जारी करने के साथ ही भारत में प्रेस 2015-16 की रिपोर्ट और उसकी सीडी का विमोचन किया।
इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौड़, मंत्रालय में सचिव अजय मित्तल और भारतीय समाचार पत्र पंजीयन कायार्लय के महानिदेशक एस एम खान मौजूद थे।
नायडू ने बताया कि कैलेंडर का विषय है- `मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है` और इसमें देश के समग्र विकास के लिए किए गए सरकार के प्रयासों को दशार्या गया है। डिजिटल कैलेंडर एप के विषय में बताते हुए उन्होंने कहा कि इसे गूगल स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है और इसमें आकाशवाणी और दूरदर्शन के टॉप टेन समाचार और पत्र सूचना कायार्लय की विज्ञप्तियों को देखा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि दिल्ली में पांच हजार से अधिक शौचालय हैं, जिनका गूगल मैप्स टॉयलेट लोकेटर पर पता लगाया जा सकता है। यह लोकेटर गूगल के सहयोग से विकसित किया गया है। इसके साथ ही पालिका बाजार क्षेत्र में पहली `रिवर्स वेंडिंग मशीन`लगायी गयी है, जिसमें प्लास्टिक की बोतल डालने पर व्यक्ति को मोबाइल रिचार्ज कूपन मिलेगा।
नायडू ने बताया कि देश के कुल 510 शहर खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं और गुजरात तथा आंध्र प्रदेश राज्य इससे पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं तथा केरल भी मार्च तक खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि अगले साल मार्च तक और 739 शहरों को खुले में शौच से मुक्त कराने के लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर दिल्ली नगरपालिका क्षेत्र, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम और गुंटूर, छत्तीसगढ़ के पाटन शहर, हरियाणा के सिरसा, तमिलनाडु के मुचित्रकम और महाराष्ट्र के कोपोली और कोल्हापुर को खुले में शौच से मुक्त होने पर प्रमाणपत्र प्रदान किए।
उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत दिल्ली में स्वच्छ सेवक नियुक्त किए गए हैं और उन्हें वर्दी दी गयी है। ये स्वच्छ सेवक लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करेंगे।