मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज अपनी शुरुआती जोरदार बढ़त को कायम नहीं रख पाया और मुनाफावसूली के चलते मामूली लाभ के साथ बंद हुआ। रिजर्व बैंक की बुधवार को मौद्रिक समीक्षा से पहले मिलेजुले वैश्विक रुख के बीच बाजार में सतर्कता का माहौल था। आज कारोबार के दौरान रुपया भी 31 पैसे चढ़ गया। इसका भी सकारात्मक प्रभाव पड़ा। कारोबार के दौरान रुपया मजबूत होकर 67.90 प्रति डालर पर पहुंच गया।
अमेरिकी बाजारों के एक बार फिर रिकार्ड स्तर पर बंद होने से निवेशकों ने इटली के जनमत संग्रह के नतीजों को नजरअंदाज किया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज जोरदार बढ़त के साथ खुलने के बाद मुनाफावसूली से इस स्तर को कायम नहीं रख पाया और अंत में 43.66 अंक या 0.17 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 26,392.76 अंक पर बंद हुआ। सोमवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 118 अंक चढ़ा था।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 14.40 अंक या 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,143.15 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 8,178.70 से 8,130.85 अंक के दायरे में रहा। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 लाभ में रहे, जबकि 12 में नुकसान रहा। लाभ वाले शेयरों में एचडीएफसी लि. 2.07 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.16 प्रतिशत, ओएनजीसी 1.08 प्रतिशत तथा अडाणी पोर्ट्स 1.04 प्रतिशत ऊंचा बंद हुआ। अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 317.85 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।